आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत इतनी खस्ताहाल हो गई है कि अब यहां खाना पकाने वाले तेल की चोरी होने लगी है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि तीन लोगों की एक गैंग इस लूटपाट की वारदात को अंजाम देती थी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये गैंग पुलिस वैन का इस्तेमाल करके तेल लूटते थे. जिन तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उनमें एक गोदाम का मालिक, एक वर्कर और एक पुलिसकर्मी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में गैंग ने पुलिस वैन का इस्तेमाल करते हुए डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल में खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाली गाड़ी में लूटपाट की. पिछले महीने लूट की ऐसी और दर्जनों घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. बताया जा रहा है लूटे गए तेल को आरोपी एक गोदाम में छिपाते थे.
काफी दिनों से पुलिस की रडार पर थे लुटेरे
क्लिफटन के एसपी अहमद चौधरी ने बताया कि तीनों लुटेरे आछो गैंग के सदस्य थे और पिछले काफी दिनों से पुलिस की रडार पर थे. इन तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खास अभियान चलाया था और गार्डन मुख्यालय के पास छापेमारी भी की थी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को आभूषण और अन्य कई महंगी चीजें मिलीं, जिनकी कुल कीमत लाखों डॉलर थी.
पिछले 16 साल से एक्टिव थी गैंग
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी जब्त किए गए हैं. ये गैंग पिछले 16 सालों से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रही थी. इस गैंग में अभी तीन सदस्य शामिल थे जबकि चौथा सदस्य खुर्शीद पहले से ही जेल में सजा काट रहा है.