दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता ली जे-म्युंग पर हमला किया है. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये हमला बुसान की यात्रा के दौरान उस वक्त किया गया जब ली जे-म्युंग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उसी समय हमलावर ने उनकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और जमीन पर नीचे गिर गए.
इस घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से अज्ञात शख्स ने ली जे-म्युंग पर हमले को अंजाम दिया गया. हमलावर ली जे-म्युंग के बिल्कुल सामने खड़ा था. जब वो पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे उसी समय उसने उनकी गर्दन पर चाकू मार दी.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ली जे-म्युंग बुसान में एक प्रस्तावित हवाई अड्डे का दौरा करने गए थे. उसी दौरान ये घटना हुई. घटना के बाद ली जे-म्युंग जमीन पर गिर गए. उनकी गर्दन से खून निकलने लगा. जिसे रोकने के लिए गर्दन पर रूमाल लगाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ली जे-म्युंग फिलहाल होश में हैं. उधर पुलिस हमलावर से पूछताछ में कर रही है. फिलहाल हमलावर की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.
हमलावर मांगने के लिए आगे बढ़ा
हमलावर, जो कि लगभग 60 से 70 वर्ष का व्यक्ति लग रहा था, कथित तौर पर ली के पास ऑटोग्राफ मांगने के लिए आया, और फिर अचानक उन पर चाकू से हमला करने के लिए आगे बढ़ा.दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि हमलावर का हथियार लगभग 20 सेमी से 30 सेमी (7.8 से 11.8 इंच) लंबा था. एजेंसी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि वह व्यक्ति अपनी पहचान और मकसद दोनों के बारे में चुप है.
सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ली पर हमला करते हुए हमलावर को साफ देखा जा सकता है जिसके बाद ली गिर जाते हैं जबकि कुछ लोग हमलावर को दबोच लेते हैं. घटना के बाद की तस्वीरों में ली जमीन पर लेटे हुए दिखते हैं और उनकी आंखें बंद हैं और कोई उनकी गर्दन के किनारे रूमाल दबा रहा है. योनहाप के मुताबिक उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया.
क्या कहा ली की पार्टी ने?
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक ली की डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल स्टाफ को उनके गले की नस में चोट लगने का संदेह है, जो सिर से हृदय तक रक्त ले जाती है. प्रवक्ता क्वोन चिल-सेउंग ने कहा श्री ली को सर्जरी करानी होगी क्योंकि वे आगे खून बहने के बारे में चिंतित थे.
प्रवक्ता ने कहा, ‘सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल में ट्रांसफर होने के बाद, जल्दी से ऑपरेशन करने की योजना बनायी जा रही है. हम हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इसे लोकतंत्र विनाश का स्पष्ट कार्य मानते हैं.’
आपको बता दें कि ली जे-म्युंग बुसान में दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख हैं. लोगों के बीच वो काफी पॉपुलर हैं. साल 2022 में उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था, जिसमें वो यूं सुक येओल से बेहद कम वोटों से हार गए थे.
मामूली अंतर से हारे थे 2022 का चुनाव
59 वर्षीय ली, 2022 के राष्ट्रपति चुनावों में वर्तमान राष्ट्रपति यूं सुक-योल से केवल 0.73% वोटों के अंतर से हार गए थे. जिससे यह दक्षिण कोरियाई इतिहास में राष्ट्रपति पद की सबसे करीबी दौड़ बन गई. उनके 2027 में अगले राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की व्यापक उम्मीद है.