पाकिस्तान के विपक्षी नेता हुक्मरानों को भारत का उदाहरण देकर आइना दिखा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की राजनीति ही भारत से नफरत पर टिकी है. यही वजह है कि कंगाल पाकिस्तान का ध्यान भूखी अवाम पर नहीं, बल्कि परमाणु बम बनाने पर है. और इसका खुलासा पाकिस्तान के हालिया बजट से हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में 15 प्रतिशत का इजाफा किया है.
भूखे मरेंगे..घास खाएंगे..भारत से दुश्मनी निभाएंगे..लेकिन बम जरूर बनायेंगे. पाकिस्तान और उसके हुक्मरान कुछ इसी सोच के साथ मुल्क को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पाकिस्तान कंगाल पड़ा है, सरकारी तिजोरी में उल्लू बोल रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान को बम बारूद की पड़ी है.