भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से खराब रहे हैं. भारत ने कई बार दोनों देशों के संबंधों को सुधारने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल, पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीब को बधाई और शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पीएम बनने की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इसमें पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को टैग करते हुए कहा, “शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की बधाई हो.”
बता दें कि पीएम मोदी का यह बधाई संदेश ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले ही शरीफ ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने नेशनल असेंबली के सदस्यों से अपने विक्ट्री भाषण में कहा कि, ‘आइये हम लोग साथ आएं फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करें.’ शहबाज शरीफ ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ‘ऐवान-ए-सद्र’(राष्ट्रपति भवन) में हुए समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं शहबाज
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. वह दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले शहबाज शरीफ साल 2022 में पहली बार पीएम बने थे. वह देश के 24वें प्रधानमंत्री हैं. बता दें कि शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की कमान तब संभाली है, जब उनके देश की आर्थिक हालत बेहद खराब है. इससे पहले वह अप्रैल 2022 से लेकर अगस्त 2023 तक पाक के पीएम रह चुके हैं.
पहले भी दी बधाई
अप्रैल 2022 में जब शहबाज शरीफ पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब भी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई दी थी। उस दौरान मोदी ने कहा था कि भारत इस पूरे क्षेत्र में शांति व आतंकवाद मुक्त स्थिरता चाहता है, ताकि हम विकास की चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और जनता की भलाई सुनिश्चित करें।
सदन में मिला 201 वोट
पाकिस्तान की संसद भंग होने से पहले शहबाज शरीफ अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। इस बार वह पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जिन्हें सदन में 201 वोट हासिल हुए।
वहीं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें और लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
चीनी राष्ट्रपति ने दी बधाई
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को शहबाज शरीफ को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश उनके नेतृत्व में अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान को सभी क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करना चाहिए।