ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात में LAC का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। भारत के सख्त रुख के बाद चीन के तेवर अब नरम पड़ते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन-भारत संबंधों में सुधार आम हितों को पूरा करता है और क्षेत्र और दुनिया की शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल है।
At BRICS, PM Modi, Chinese President agree on "expeditious de-escalation" in Ladakh
Read @ANI Story | https://t.co/6BQEEudH7Z#PMModi #XiJinping #China #LAC #BRICSSummit2023 pic.twitter.com/O5S4aWHFRn
— ANI Digital (@ani_digital) August 24, 2023
LAC से सैनिकों की वापसी पर सहमति
भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर “अनसुलझे” मुद्दों पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया। पीएम ने शी से सीधे शब्दों में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना सामान्य स्थिति के लिए आवश्यक है।
क्वात्रा ने कहा, – इस संबंध में दोनों नेता अपने संबंधित अधिकारियों को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र से शीघ्रता से सैनिकों की वापसी और तनाव कम करने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश देने पर सहमत हुए हैं।
Amid PM Modi, Xi's thrust on de-escalation, India and China conclude marathon Maj Gen-level talks in eastern Ladakh
Read @ANI Story | https://t.co/BSq8sWD4cG#PMModi #XiJinping #India #China #Ladakh pic.twitter.com/EgzVYJr3DV
— ANI Digital (@ani_digital) August 24, 2023
विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और एलएसी का निरीक्षण और सम्मान करना भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ भी बातचीत की।