#WATCH | President Droupadi Murmu arrives in Lisbon, Portugal.
The President is on a state visit to Portugal at the invitation of the President of Portugal, Marcelo Rebelo de Sousa. pic.twitter.com/cTgxIlO5b1
— ANI (@ANI) April 6, 2025
9 से 10 अप्रैल तक महामहिम स्लोवाकिया में होंगी
9 से 10 अप्रैल तक राष्ट्रपति मुर्मू स्लोवाकिया में रहेंगी। यह दौरा स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेल्लेग्रिनी के निमंत्रण पर हो रहा है। पिछले 29 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय राष्ट्रपति का यह दौरा हो रहा है, जो दोनों देशों के आपसी संबंधों को नया विस्तार देगा। यह भी बता दे कि दोनो देशों के राजनयिक संबंध परस्पर 50 साल पूरे कर रहे है।
यात्रा से भारत और यूरोप के रिश्तों को मजबूती
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा भारत और यूरोप के रिश्तों को और सशक्त करेगी। बीते वर्षों में पुर्तगाल और स्लोवाकिया के साथ भारत के संबंधों में तेजी आई है। इस दौरे के माध्यम से व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और रणनीतिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में नये अवसर खुल सकते हैं। बता दें कि यह भारतीय राष्ट्रपति की यह यात्रा 27 साल बाद अब हो रही है।
President Droupadi Murmu @rashtrapatibhvn emplanes on State visits to Portugal and the Slovak Republic.
These are the first State visits to either country by the President of 🇮🇳 in more than 25 years.
The visits will further expand 🇮🇳's multifaceted engagement with two… pic.twitter.com/KbywgGngBX
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 6, 2025