भारत की बांग्लादेश को चेतावनी: बिगड़ती कानून व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जताई चिंता
भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हिंसक चरमपंथियों की रिहाई को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि गंभीर अपराधों के लिए सजा काट रहे चरमपंथियों की रिहाई से स्थिति और भी खराब हो गई है।
बांग्लादेश में हिंसा और अस्थिरता पर भारत की चिंता
📌 चरमपंथियों की रिहाई से सुरक्षा पर खतरा:
भारत ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हिंसा और अस्थिरता बढ़ रही है, जिसका असर क्षेत्रीय सुरक्षा पर पड़ सकता है। भारत ने बांग्लादेश सरकार से आतंकी संगठनों और हिंसक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
📌 अल्पसंख्यकों की सुरक्षा:
बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा पर भी भारत ने चिंता जताई। रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त 2024 से 16 फरवरी 2025 के बीच 2,374 हिंसक घटनाएं दर्ज हुईं, लेकिन सिर्फ 1,254 मामलों की ही जांच हुई।
📌 राजनीतिक हिंसा का मुद्दा:
भारत ने बताया कि इन घटनाओं में से 98% को राजनीतिक हिंसा से जुड़ा माना गया है। इससे साफ संकेत मिलता है कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे संगठित राजनीतिक ताकतें हो सकती हैं।
#WATCH | Delhi | On Development Cooperation with Bangladesh, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "…Development cooperation is a priority area of our relations with the people of Bangladesh. The recent security situation and long-standing local issues have affected the pace… pic.twitter.com/atGttfeLHn
— ANI (@ANI) March 7, 2025
गंगा जल संधि पर भारत-बांग्लादेश बैठक
🔹 गंगा जल संधि की 86वीं बैठक 6 मार्च 2025 कोलकाता में आयोजित हुई।
🔹 दोनों देशों के अधिकारियों ने जल प्रवाह मापने और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
🔹 भारत और बांग्लादेश 1996 की गंगा जल संधि के तहत तीन बार तकनीकी बैठक करते हैं।
विकास सहयोग पर भारत का रुख
🔸 भारत-बांग्लादेश विकास परियोजनाओं को जारी रखने पर जोर दिया गया।
🔸 बांग्लादेश में अस्थिरता और सुरक्षा कारणों से कई भारतीय परियोजनाओं की प्रगति प्रभावित हुई है।
🔸 भारत ने साफ किया कि बांग्लादेश सरकार की प्रतिबद्धता और लंबित मंजूरी मिलने के बाद ही परियोजनाएं आगे बढ़ेंगी।
#WATCH | Delhi | On the issue of minorities in Bangladesh, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have repeatedly underlined that it is the responsibility of the interim government of Bangladesh to protect the Hindus and other minorities, as well as their properties and… pic.twitter.com/lASDdwlGrG
— ANI (@ANI) March 7, 2025
भारत-बांग्लादेश संबंधों पर असर?
✅ भारत ने कड़ा संदेश दिया है कि सुरक्षा और स्थिरता के बिना संबंधों में मजबूती नहीं आ सकती।
✅ बांग्लादेश को चरमपंथ और अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।
✅ गंगा जल संधि और विकास परियोजनाओं में प्रगति भारत-बांग्लादेश सहयोग के लिए महत्वपूर्ण है।