रूस ने मास्को से जुड़े क्रीमिया को निशाना बनाकर किए गए 20 यूक्रेनी ड्रोन के हमले को नाकाम कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के इस हमले में 20 में से 14 ड्रोनों को मार गिराया गया है, जबकि बाकि बचे छह को जमा कर लिया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
कीव ने नहीं दिया कोई बयान
मालूम हो कि इस हमले को कीव के अधिकारियों ने यूक्रेन की भागीदारी की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है। वहीं, रूसी सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एक पुल के ऊपर धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।
मास्को के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने बताया कि रूसी वायु रक्षा ने दो यूक्रेनी मिसाइलों को मारकर हमले को नाकाम कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। हालांकि, हमले के कारण यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
लगातार तीसरे दिन तक जारी रहा था हमला
इससे पहले पश्चिमी यूक्रेन पर शुक्रवार को रूस के हाइपरसोनिक मिसाइल हमले में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि लगातार तीसरे दिन यूक्रेन ने मास्को पर ड्रोन हमला किया है, लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यूक्रेन के प्रोसेक्यूटर जनरल कार्यालय ने कहा पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रैंक्विस्क क्षेत्र में मिसाइल हमले में पोलैंड सीमा पर हुए हमले में एक बच्चे की मौत हो गई।