एशिया कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लताड़ लगाई है। उन्हें साथी गेंदबाज नसीम शाह से सीख लेने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि भारत 20-25 ओवर में ही मैच जीत गया था।
शाहिद अफरीदी ने कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को लेकर सवाल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें सही तरीके से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। जैसे नसीम शाह ने शुरू की थी। यदि शाहीन भी वैसे ही करता तो अच्छा होता। हम उम्मीद करते हैं कि वह शुरुआती कुछ ओवरों में विकेट निकाले।” (इस बातचीत को वीडियो में 27 सेकंड के बाद से सुना जा सकता है)
This is what Shahid Afridi has to say about Pakistan’s defeat against India. Shaheen Afridi didn’t bowl well like he usually takes early wkts,also bowling first was a right decision by Babar Azam. Listen what @SAfridiOfficial said further
spot on#AsiaCup2023 #PakvSL #PAKvIND pic.twitter.com/gQlbrrNtJP
— Maham Gillani (@dheetafridian__) September 13, 2023
शहीद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी की लाइन-लेंथ को लेकर कहा, “भारत के खिलाफ मैच में उसकी लाइन और लेंथ बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। जिस एरिया पर उसको बॉलिंग करनी चाहिए थी, उस जगह पर वह नहीं कर पाया। शुरुआत के 1-2 ओवर में जब उसे विकेट नहीं मिलती है तो फ्रस्टेशन होता है। उसकी इमेज इस तरह की बन गई है।”
उन्होंने कहा है, “शाहीन अफरीदी को अपनी लाइन और लेंथ पर सुधार करना पड़ेगा। ऐसा नहीं कह सकते कि आपने एक-दो ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की तो अपने आप से नाराज हो गए। क्रिकेट में एक्सक्यूज और सॉफ्ट कॉर्नर ढूँढ़े जाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दोबारा फोकस से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। जिस तरह से उसने अपना दूसरा स्पेल शुरू किया वह बहुत अच्छा था। उसी लाइन-लेंथ पर फोकस करें।”
गेंदबाजी में सुधार करने की सलाह देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, “कभी-कभार जरूरी नहीं है कि आपको विकेट मिल ही जाए। सामने बैट्समैन हैं वो भी तैयारी करके आए हुए हैं। उसे अपनी लाइन और लेंथ पर फोकस करना होगा। दो नई गेंदें होती हैं, आप अच्छी जगह पर गेंद करो, बैट्समैन से थोड़ा दूर करोगे तो आउट कर पाओगे। जितना आप नए बॉल से बैट्समैन को अधिक खिलाएँगे विकेट का उतना ही अधिक चांस बनेगा। आपने बॉलिंग ही अच्छी नहीं की। नसीम शाह वाली लेंथ पर बॉलिंग करते जिस तरह से उसने की है।”