अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं. इस बार अमेरिका के कंसास सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई हैं. इसके अलावा अटलांटा हाई स्कूल में भी गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इन घटनाओं में एक शख्स की मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना तब हुई जब चीफ्स की सुपर बाउल जीत के लिए परेड और रैली निकाली गई. उसके बाद यहां गोलीबारी हो गई.
गोलीबारी की ये घटना मिसौरी के कंसास शहर में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब चीफ्स के प्रशंसक यूनियन स्टेशन के पश्चिम में गैरेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां गोलीबारी होने लगी. इस मामले में पुलिस ने तीन हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
चश्मदीद ने बताई दिल दहला देने वाली दास्तां
इस घटना के के बाद एक महिला ने बताया कि जब गोलियां की आवाज आई तो हम वहां से भागकर एक लिफ्ट में छिप गए. महिला ने बताया कि हमने दरवाजे बंद कर दिए और सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करने लगे. हम सब परेशान थे. महिला का कहना है कि हमें नहीं पता था कि वहां से निकलना कितना सुरक्षित होगा. महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद लिफ्ट हिलने की आवाज सुनाई दी. जब दरवाजा खोलकर देखा तो बाहर अधिकारी खड़े हुए थे. उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला. महिला ने बताया कि इस घटना में मुझे दोबारा एक जीवन मिला.
A barrage of gunfire erupted in downtown Kansas City, Missouri, near an outdoor celebration of the NFL champion Chiefs' Super Bowl victory, killing at least one person and wounding 21 others as throngs of fans scurried for safety, reports Reuters
— ANI (@ANI) February 15, 2024
अटलांटा हाईस्कूल में भी गोलीबारी
कंसास सिटी के अलावा अमेरिका के ही अटलांटा हाईस्कूल की पार्किंग में भी गोलीबारी की घटना हुई. यहां चार बच्चों को गोली मारने की बात कही जा रही है. इस मामले में अटलांटा पब्लिक स्कूल ने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार को बेंजामिन ई. मेस हाईस्कूल की छुट्टी हुई, इसके बाद एक अज्ञात वाहन से छात्रों पर गोलियां चलाई गईं. फिलहाल घायल छात्रों की पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी अधिकारियों से साफ हुआ कि यूनियन स्टेशन के पास मौजूद अधिकारी घायलों को अस्पताल भेज रहे थे। अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे थे। कंसास गवर्नर लौरा केली ने लोगों से पुलिस द्वारा दिए गए निर्देेशों का पालन करने का आग्रह किया है।