बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर हमेशा लोगों में एक खौफ रहा है. उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. साल 2023 को लेकर उनकी भविष्यवाणियों ने भी मनुष्य जाति को थर्रा रखा है. बल्गेरिया की रहने वाली बाबा वेंगा की मृत्यु के बाद भी उनकी भविष्यवाणियां सच साबित होती रहीं.
उनका नाम वेन्जेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. 12 साल की उम्र में एक तूफान आया और रहस्यमयी तरीके से उनकी आंखों की रोशनी चली गई. कुछ वक्त बाद उनके परिवार वालों को इस बारे में पता चला. इसके बाद बाबा वेंगा ने उनको पहले दर्शन के बारे में सूचित किया
बाबा वेंगा को मानने वाले बताते हैं कि उन्होंने साल 2023 में एक अटॉमिक प्लांट में धमाके की चेतावनी दी थी. उनके मुताबिक इस वजह से एशिया के आसमान में जहरीले बादल छा जाएंगे. बाबा वेंगा के अनुयायियों के मुताबिक, इस ब्लास्ट के कारण कई देशों पर असर पड़ेगा, जिससे कई भयंकर बीमारियां फैलेंगी.