अगर आप भी मुफ्त के ऑफर्स खंगालते रहते हैं, तो संभल जाइये. फ्री सर्विस के चक्कर में लोगों को चूना लगाने का काम जोरों पर चल रहा है. एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक सीधे-साधे इंसान ने फ्री वाउचर के चक्कर में अपनी जान सांसत में डाल दी. आइये आपको इस मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह दंग कर देना वाला मामला चीन में सामने आया है. चीन के रहने वाले शख्स को उसके किसी दोस्त ने 230 रुपये का फ्री हेयर कटिंग वाउचर दिया था. इस वाउचर को पाकर वह बेहद खुश था. इस शख्स का नाम ली (सरनेम) है. ली जब हेयरकटिगं कराने गया तो सैलून में उसे पहले हेयरकट से पहले हेड मसाज दिया गया.
हेड मसाज देने से पहले ली का चश्मा हटा दिया गया था. ली ने बताया कि तरह के प्रोडक्ट मुझपर अप्लाइ किए गए और फिर मुझे रेट लिस्ट दिखाई गई. चश्मा न होने की वजह से ली को सब धुंधला दिख रहा था. कई बार मांगने के बावजूद उसे किसी ने भी रेट लिस्ट नहीं दिखाई.
इसके बाद उसे 57 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया. जब उसने इसका विरोध किया और कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं सैलून के सारे कर्मचारी इकट्टठा हो गए और उसे धमकाने लगे. जबरदस्ती ली का फोन छीन लिया और उसके फोन से क्रेडिट ऐप के जरिये 57 हजार का लोन अप्रूव करा लिया. मामला संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने जांच शुरू की. संबंधित सैलून इस मामले के बाद से बंद है.