डॉ. रवि पिल्लई का नाम आज बिजनेस वर्ल्ड में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आरपी ग्रुप के मालिक डॉ. रवि पिल्लई की संपत्ति यानी रियल टाइम नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 16 जून को उनकी रियल टाइम नेटवर्थ 3.2 बिलियन डॉलर थी. डॉक्टर रवि पिल्लई का भारत, दुबई, बहरीन समेत कई देशों में होटल का कारोबार है. यूएई के सबसे रईस लोगों में उनकी गिनती होती है. डॉ. रवि पिल्लई दुबई के सबसे अमीर हिंदू व्यक्ति हैं. आइये जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.
रवि पिल्लई भारत की शान हैं. भारतीय मूल्यों में विश्वास रखते हैं. दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों से उनकी दोस्ती है. वो केरल की भी सबसे रईस शख्सियत हैं. केरल में उनकी कंपनी के 5 स्टार रिसॉर्ट हैं. डॉ. पिल्लई कई अन्य होटल चैन जैसे लीला ग्रुप और वेलकम होटल्स में भी बड़ा शेयर रखते हैं. केरल के कोल्लम में आरपी मॉल भी है. उनकी कंपनी आरपी ग्रुप और होटल बिजनेस का रेवेन्यू 7.8 अरब डॉलर है. भारत की शान और किसान का ये बेटा आज यूएई के शाही परिवार के भी काफी करीब है. भारतीय मूल्यों पर विश्वास करने वाले रवि पिल्लई ने दुबई में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
रवि पिल्लई सेल्फ मेड बिजनेस टाइकून हैं. उनके लिए सफलता की राह आसान नहीं थी. उन्होंने कड़ी मेहनत, ईमानदारी और लगन से जो सपना देखा था उसे पूरा किया. संघर्ष की इस यात्रा में उन्होंने अपनी कंपनी आरपी ग्रुप को तेजी से बढ़ाया. आज वो खरबपति हैं. उनके पास करोड़ों रुपयों की महंगी गाड़ियां और 100 करोड़ रुपये का एयरबस चॉपर भी है. लेकिन उनका बचपन ऐसा नहीं था. उन्होंने एक सामान्य परिवार में जन्म लिया. वो बचपन से धनवान नहीं थे. उन्होंने भी करोड़ों भारतीयों की तरह गरीबी को करीब से देखा. रवि पिल्लई एक किसान परिवार से आते हैं. बचपन के संघर्षों को उन्होंने कमजोरी मानने के बजाए संकल्प से सिद्धि हासिल की और हर मुश्किल से पार पाते हुए अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है.