पिछले तीन दिनों से फ्रांस की सड़कें दंगों का दंश झेल रही हैं. मामला एक लड़के की हत्या से शुरू हुआ जिसके बाद यहां आगजनी का अनचाहा नजारा आम हो गया. इस दौरान फ्रांस की सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा… बात तब आगे निकल गई, जब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो दुनिया के सामने आया. विरोधियों का कहना है कि देश की सड़कों पर दंगे हो रहे हैं और इससे बेखबर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन का कॉन्सर्ट देख रहे हैं.\
🦹🏻♂️🇫🇷 – Yesterday, while #France was immersed in riots, @EmmanuelMacron, great leader, had fun at #EltonJohn's concert. pic.twitter.com/RbcBwL7ERD
— 🔥🗞The Informant (@theinformantofc) June 29, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद इमैनुएल मैक्रों पर एक बाद एक जुबानी प्रहार किए जा रहे हैं. फ्रांस में हालात दिन प्रति दिन बदतर होते जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक पुलिस ऑफिसर ने गलत ड्राइविंग कर रहे लड़के को गोली मार दी. इसके बाद फ्रांस में जमकर बवाल हुआ. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमैनुएल मैक्रों की खूब आलोचना की जा रही है. कई लोगों ने उन्हें नीरो की उपाधि से नवाज दिया है. इतिहास में नीरो को रोम के राजा के तौर पर जाना जाता है और कहा जाता है कि जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था.