प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे के लिए अमेरिका में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. भारतीय समुदाय के लोगों में पीएम मोदी की यात्रा को लेकर खासा जोश है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 22 जून को वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे. इस यात्रा के दौरान बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) , पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी 2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद 7वीं बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा उच्चतम स्तर के सम्मान को दर्शाती है और यह भारत के इतिहास में केवल दो बार हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.