संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान को उसकी अज्ञानता की मानसिकता और शांति की संस्कृति को समझने में असमर्थता के लिए सहानुभूति जताई है. उन्होंने बुधवार को महासभा में भारत पर पाकिस्तान के हमले पर कटाक्ष करते हुए कहा, ऐसी मानसिकता के लिए हमारे पास सहानुभूति के अलावा और कुछ नहीं है, जो बार-बार झूठ बोलती है और शांति की संस्कृति की अज्ञानता से पैदा होती है.
हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन कंबोज ने कहा, सबसे अफसोस की बात है कि हमने एक प्रतिनिधि से दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी का उल्लेख नहीं करने के लिए कुछ बेहद विकृत और गलत सुना है.
हमारा एजेंडा हमेशा रचनात्मक, प्रगतिशील और मानवता की भलाई के लिए रहेगा. हमारी सभ्यता की भावना के अनुरूप, हम मानवता, लोकतंत्र, शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसके पहले शांति की संस्कृति पर प्रस्ताव पर बोलते हुए, पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने हिंदुत्व को मुसलमानों और ईसाइयों के लिए खतरा बताया था.