नेपाल में हिन्दुओं और बौद्धों की आबादी क्रमशः 0.15 और 0.79 फीसदी घटी है, जबकि मुस्लिम और ईसाई समुदाय की आबादी में क्रमशः 0.69 और 0.36 फीसदी की वृद्धि हुई है।
नेपाल के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वर्ष 2021 की जनगणना के आंकड़े शुक्रवार रात को जारी किए। इसके मुताबिक नेपाल में हिन्दुओं की आबादी 81.19 फीसदी है। हिन्दुओं और बौद्धों की जनसंख्या कुछ कम हुई है। नेपाल में बौद्ध 8.21 फीसदी, मुस्लिम 5.09, किरंत 3.17 और ईसाई 1.76 फीसदी हैं। वर्ष 2011 की जनगणना में 81.34 प्रतिशत हिन्दू और 09 प्रतिशत बौद्ध थे।
जनगणना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में पहाड़ी ब्राह्मण 11.29 फीसदी, मगर 6.9, थारू 6.2, तमांग 5.62, विश्वकर्मा 5.04, यादव 4.21, राय 2.2, परियार 1.94, गुरुंग 1.86, ठाकुरी 1.7, मिजार 1.55, तेली 1.48, लिंबु 1.42, चर्मकार 1.3 5, कुशवाहा 1.22 फीसदी हैं।
नेपाल की कुल जनसंख्या के 44.86 प्रतिशत लोगों की मातृभाषा नेपाली है। मैथिली 11.04 फीसदी, भोजपुरी 6.24, थारू 5.88, तमांग 4.88, बजिका 3.89, दुर्गा 2.96, नेवारी 2.96, मगर धूत 2.78 फीसदी है। केवल 23 लोगों की मातृभाषा कुसुंदा है।