आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने मित्र देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पड़ोसी देश पर डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है. पकिस्तान की जनता अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रही है. ऐसे में लोग सरकार पर भड़के हुए हैं. साथ ही सरकार को नसीहत दे रहे हैं कि भारत से तुलना करना बेकार है. पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं पर ध्यान देने की जरुरत है.
दरअसल, रियल इंटरटेनमेन्ट टीवी नामक यूट्यूब चैनल पर एक पाकिस्तानी सेल्समैन कहता दिख रहा है कि दुर्भाग्य से हमें इतिहास के बारे में गलत बताया गया है. आज तक हम भारत से कोई जंग नहीं जीते हैं. वीडियो में पाकिस्तानी सेल्समैन आगे कहता है कि भारत के रक्षा मंत्री बिल्कुल ठीक कह रहे हैं कि मौजूदा समय में पाकिस्तान को अपनी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। देश की बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर ध्यान देना चाहिए.
शख्स कहता दिखता है कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव करने की जरुरत है. हमनें अपनी आने वाली पीढ़ियों को इतिहास के बारे में सही जानकारी देने की जरुरत है. इंडिया-पाकिस्तान के अलावा भी मसले हैं, जो कि बेहद जरुरी हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में शख्स कहता है कि आज पाकिस्तान की छवि दुनिया भर में बेहद ख़राब है. आखिर इसकी वजह क्या है ? हम पाकिस्तान की बेहतर छवि क्यों नहीं बना पाए हैं.
भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर सेल्समैन कहता है कि इंडिया की मार्केट बहुत बड़ी है. अगर वहां पाकिस्तान की एक दो चीजें भी हिट हो जाती हैं तो पाकिस्तान के हालात सुधर जाएंगे. आधी बेरोजगारी ऐसे ही दूर हो जाएगी.