रूसी सेना दक्षिणी शहर वोरोनिश में जरूरी उपाय कर रही है. क्षेत्र के गवर्नर ने इसकी जानकारी दी है. गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक संक्षिप्त अपडेट पोस्ट किया. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वेगनर लड़ाकों और वाहनों को एम-4 राजमार्ग पर चलते हुए देखा गया है, जो दक्षिणी रूस से वोरोनिश शहर की ओर जा रहे हैं
वेगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के बगावत के बीच चेचन्या प्रमुख रमजान कादिरोव ने भी प्रिगोझिन का साथ छोड़ दिया है. चेचन्या आर्मी भी रोस्टोवपहुंचरहीहै. कादिरोव ने कहा कि हम देश की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं. विद्रोहियों को कड़ी सजा दी जाएगी और उन्हें कुचलदियाजाएगा. चेचन्या प्रमुख ने कहा, “मैं कमांडर इन चीफ यानी पुतिन के एक एक शब्दसेसहमतहूं.”
खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के राष्ट्र के संबोधन से पहले वेगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन को मनाने की पूरी कोशिश हुई थी. प्रिगोझिन के करीबी माने जाने वाले जनरल सूरोवकिन, जनरल एलेकसिव और रूसी रक्षा राज्य मंत्री यूनुस बेक यवकुरोव ने उनसे सीधी बात भी की थी.
रूसी राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मॉस्को शहर, मॉस्को और वोरोनिश क्षेत्रों में संभावित आतंकवादी कृत्यों को रोकने के लिए, एक आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन व्यवस्था शुरू की गई है.” सरकारी मीडिया के अनुसार, यह पहली बार है कि इन क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी शासन की घोषणा की गई है.
"Armed mutiny" by Wagner group is "stab in back of our country," says Russia President Putin; vows harsh response
Read @ANI Story | https://t.co/CyIZZq5Bqx#Russia #VladimirPutin #RussianPresident pic.twitter.com/65cAakUnMw
— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2023
इन सब उपायों की घोषणा तब की गई जब वैगनर प्राइवेट सैन्य ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन पर रूसी राज्य के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह बढ़ाने का आरोप लगाया गया था.
वैगनर सेना की बगावत के बाद रूस की राजधानी मॉस्को और वोरोनिश क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी शासन लागू कर दिया गया है. रूसी राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति ने मॉस्को, मॉस्को क्षेत्र और वोरोनिश क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की है.
पुतिन के आदेश के बाद रूसी सेना एक्शन में आ गई है. सेना ने M-4 हाईवे पर बड़ा हवाई हमला किया है. M-4 हाइवे से वैगनर सेना तेजी से मॉस्को की ओर बढ़ रही है. वहीं वोरोनोझ में सैन्य ठिकानों पर भी वैगनर का कब्जा हो गया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. फ्रांस की ओर से शनिवार को कहा गया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों रूस की स्थिति पर ‘बारीकी से’ नजर रख रहे हैं. हम यूक्रेन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
वैगनर ग्रुप का कहना है कि उसने दक्षिण-पश्चिमी रूस के वोरोनिश शहर में रूसी सैन्य सुविधाओं पर नियंत्रण कर लिया है. इससे पहले, वोरोनिश के गवर्नर ने कहा था कि “सैन्य उपकरणों का एक काफिला एम-4 डॉन फेडरल हाईवे के साथ आगे बढ़ रहा है. एम-4 वोरोनिश और रोस्तोव-ऑन-डॉन को जोड़ने वाला एक राजमार्ग है. वोरोनिश सीधे रोस्तोव क्षेत्र के उत्तर में है.
प्रिगोझिन ने एक वीडियो में कहा कि वह यूक्रेन सीमा के करीब दक्षिणी रूस में रोस्तोव-ऑन-डॉन में है. उसने ये भी कहा है कि उसकी सेना के पास वहां सैन्य सुविधाओं और हवाई क्षेत्र का नियंत्रण है. उसने दावा किया है कि अगर रूस के रक्षा मंत्री और शीर्ष जनरल शहर में उससे नहीं मिलेंगे,तो वे रोस्तोव की नाकाबंदी करेंगे और मॉस्को चले जाएंगे
वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद पुतिन ने जवाबी कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि देशद्रोह या सशस्त्र विद्रोह के रास्ते पर चलने वालों को सजा जरूरी दी जाएगी.
रूस में वैगनर ग्रुप की बगावत से देश पर गृह युद्ध खतरा मंडराने लगा है. वैगनर के चीफ येवगिनी प्रिगोझिन ने साफ शब्दों तख्तापलट की धमकी दी है. वैगनर ग्रुप के लड़ाके तेजी से मॉस्को की तरफ आगे बढ़ रहे है. प्रिगोझिन ने रूस के राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकी दी है. उसका कहना है कि रूस को जल्द ही नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. इसके साथ उसने ये भी कहा है कि पुतिन ने सबसे गलत रास्ता चुना है. इससे पहले पुतिन ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि वैगनर ग्रुप ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा हैं और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ-