कई लाइव परफॉर्मेंस और कई हिट नंबर्स दे चुकीं मशहूर सिंगर कोको ली (Coco Lee) की मौत हो गई है. कोको महज 48 साल की थी. खबरों की मानें तो कोको लंबे वक्त से डिप्रेशन में थी. कहा जा रहा है कि कोको ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वो सर्वाइव नहीं कर पाईं और दम तोड़ दिया. कोको की मौत की खबर से शोक की लहर है.
कोको ली की मौत के बारे में उनकी बहनों कैरल और नैन्सी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. मशहूर चाइनीज सिंगर कोको ली हांग कांग की पॉप सिंगर थी. तना ही नहीं ये पहली ऐसी चाइनीज सिंगर थी जिन्हें ऑस्कर्स में परफॉर्म करने का मौका मिला था.
Coco Lee, Disney ‘Mulan’ Star, Dies at 48 https://t.co/ZCpHYc72v8
— The Hollywood Reporter (@THR) July 5, 2023
कोको ली मुख्य रूप से Hong Kong की रहने वाली थी लेकिन लालन पालन सेन फ्रांसिस्को में हुआ था. हाई स्कूल के बाद कोको अपने जन्मदिन पर बर्थ प्लेस हांग कांग गई थी. जहां पर उन्होंने एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और पहला प्राइज जीता था. तभी से उनके पॉप सिंगर के करियर की शुरुआत हुई थी.
कोको ली 30 साल से अपने गानों से लोगों को एंटरटेन कर रही थीं. कोको ली की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते लिखा- ‘बीते 29 सालों में कोको को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर काफी पॉपुलैरिटी मिली है. इसके साथ ही कई लाइव परफॉर्मेंस दी. कोको ली की बहनों का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और हर कोई इस फेमस सिंगर को श्रंद्धाजलि दे रहा है. आपको बता दें, बीते कई दिनों में कम उम्र में कई सितारों की मौत हो गई. यहां तक कि कई सितारों की मौत ऐसे हालात में हुई जिसके पीछे की वजह डिप्रेशन ही थी.