टाइटैनिक के मलबे तक लोगों को लेकर जाने पनडुब्बी में समुद्री यात्रा के दौरान विस्फोट हो गया था. इस दौरान इसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पनडुब्बी के स्वामित्व वाली कंपनी ओशनगेट ने अपने ऐसे सभी अभियानों पर रोक लगा दी है. कंपनी ने गुरुवार को इस फैलसे की जानकारी दी. कंपनी ने कहा, वह अभी से अपने सभी अभियान को रद्द कर रही है.
वांशिगटन के एवरेट से संचालित ओशनगेट कंपनी के पास टाइटन पनडुब्बी का मालिकाना हक था. ये पनडुब्बी 18 जून 2023 को उत्तर अटलांटिक में फट गई थी, इस विस्फोट में पनडुब्बी के पायलट और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टॉकटन रश समेत उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी.
तट रक्षक विस्फोट की जांच कर रहे हैं. कंपनी की वेबसाइट पर गुरुवार को इस फैसले का ऐलान किया गया कि उसने अपने ‘सभी अन्वेषण और वाणिज्यिक अभियान रोक दिए हैं.’
अप्रैल 1912 में अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए 5 लोग इस टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर यात्रा पर निकले थे. हालांकि, तय समय तक जब उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली तो सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. कई देशों ने इसमें मदद की.
बाद में इस बातत की जानकारी मिली कि पनडुब्बी में विस्फोट हो गया है और इस हादसे में उसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक समुद्र में यात्रा की शुरुआत के करीब दो घंटे बाद ही पनडुब्बी का अपने जहाज से संपर्क टूट गया था.
टाइटन पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में 3.5 किमी से भी ज्यादा की गहराई में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गई थी. पनडुब्बी में विस्फोट की खबर के बाद अब ओशनगेट कंपनी ने अपने सभी कॉमर्शियल ऑपरेशन को रद्द करने का फैसला किया है.