म्यांमार की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है। भूकंप के तेज झटके से लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके दोपहर 2.50 बजे महसूस किए गए।
भूकंप से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत
शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इमारतों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया। भूकंप के कारण म्यांमार में कम से कम 1,002 लोगों के मारे जाने की खबर है। म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारत से सहायता एवं राहत सामग्री की शीघ्र आपूर्ति के संबंध में म्यांमा के साथ समन्वय कर रहा है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम भारतीय समुदाय के साथ भी लगातार संपर्क में हैं।’’ उसने जरूरतमंद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया।
An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit Myanmar at 2.50 pm IST today: National Center for Seismology pic.twitter.com/Vn8lDzhmSn
— ANI (@ANI) March 29, 2025