पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह राज्य में हुए एक फिदायीन हमले में 12 फौजियों की मौत हो गई। हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने किया है। यह हमला एक चेकपोस्ट पर किया गया था। पाक फौजियों ने वापसी में हमला किया, जिसमें 6 आतंकी मारे गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वाह के बन्नू इलाके में यह हमला मंगलवार (19 नवम्बर, 2024) को हुआ। पाक फ़ौज ने बताया कि बन्नू के मल्लिखेल इलाके में एक चेकपोस्ट पर यह हमला किया गया। पाक फ़ौज ने कहा कि चेकपोस्ट में आतंकियों ने घुसने का प्रयास किया लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
फ़ौज ने बताया कि हमला रोकने के बावजूद आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी इस चेकपोस्ट में घुसा दी। इस हमले में 12 फौजी मारे गए। हमले में मरने वालों में 10 पाक फौजी थे जबकि 2 अर्धसैनिक बलों के जवान थे। पाक फ़ौज ने बताया है कि इस हमले की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए हैं।
पाक फ़ौज ने इसके बाद इलाके में आतंकियों को ढूढ़ने के लिए ऑपरेशन चलाया है। पाकिस्तान में बीते कुछ समय में सुरक्षा हालात तेजी से बिगड़े हैं। यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब पाक फौजियों पर हमला किया गया हो। इससे पहले 25 अक्टूबर, 2024 को ही TTP के हमले में ही 14 फौजी मारे गए थे।
TTP के अलावा बलोच लड़ाके भी पाक फ़ौज पर लगातार हमले करते रहे हैं। 17 नवम्बर को हुए एक हमले में 7 फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान मारे गए थे। इससे पहले नवम्बर माह में ही क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए हमले में 14 फौजी मारे गए थे। पाकिस्तान में BLA और TTP ने खैर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में फ़ौज को निशाना बनाया हुआ है।
BLA जहाँ बलूच लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है तो TTP पाकिस्तान को इस्लामी अमीरात में बदलना चाहती है। वह चाहती है कि पाकिस्तान भी अफगानिस्तान की तरह तालिबान के दकियानूसी शासन व्यवस्था से चले और यहाँ लोकतंत्र को जड़ से समाप्त कर दिया जाए।
सेना ने क्या कहा?
फौज की मीडिया शाखा अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। आईएसपीआर ने कहा कि आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान सहित 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
पाकिस्तान में बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं
फौज ने कहा कि इसके बाद हुई गोलीबारी में छह आतंकवादी भी मारे गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ऐसे वक्त हुआ है जब एक दिन पहले ही देश के नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ “व्यापक सैन्य अभियान” को मंजूरी दी है। सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि वो आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं। पूरे देश में, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में, पिछले वर्ष आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में तीव्र वृद्धि देखी गई है।