ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत और उसकी परंपराओं से सराबोर हो गया है. Sydney के हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया करने के बाद अब सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस को भारतीय तिरंगे के रंगों से सजा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस पहुंचे. इस दौरान सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस तिरंगे के रंग में डूबे हुए देखे गए. पीएम मोदी अपने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मंगलवार को सिडनी पहुंचे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज बुधवार को ओपेरा हाउस पहुंचे. यहां पर दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाया. दोनों नेताओं को किसी बात पर हंसते हुए देखा गया. पीएम मोदी और अल्बनीज ने मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को अपनी तस्वीरें क्लिक करने का मौका भी दिए. इस दौरान दोनों नेताओं के फ्रेम में भारत का तिरंगा ओपेरा हाउस पर बने हुए देखा जा सकता है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दोनों देशों के संबंधों को लेकर कई दौर की वार्ता भी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को बयां करने के लिए क्रिकेट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते अब टी-20 मोड में एंटर कर चुके हैं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री अल्बनीज से मुलाकात की. इसमें कई सारे मुद्दे पर चर्चा की गई, जिसमें हिंदू मंदिरों पर हमला भी शामिल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर कड़ा एक्शन लेगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Australian Prime Minister Anthony Albanese visit the Sydney Harbour and Opera House, in Australia. pic.twitter.com/tgToEmv2gf
— ANI (@ANI) May 24, 2023
वहीं, प्रधानमंत्री मंगलवार को जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, तो इस मौके पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार The Australian से बातचीत की. उन्होंने अखबार को बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के रिश्तों को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इसमें रक्षा और सुरक्षा संबंध भी शामिल रहेंगे, ताकि स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित किया जा सके.
पीएम मोदी का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दो लोकतांत्रिक देश हैं, जो स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत में यकीन रखते हैं. दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास है. इसकी वजह से रक्षा और सुरक्षा के मामले पर अधिक सहयोग किया जा रहा है. हमारी नौसेनाओं ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.