अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, यहां फ्रेंच क्वार्टर शहर में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को एक ट्रक ने कुचल दिया. इस हमले में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक घायल हुए हैं. Aljazeera.com के अनुसार, यह घटना कैनल और बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर हुई, जहां न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे. इस ट्रक ने हाई स्पीड में आकर भीड़ में घुसपैठ की, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से बाहर निकलकर गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं. पुलिस का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया था. हमले की जांच की जा रही है.
BREAKING: Multiple people dead after a car plowed into a group of people on Bourbon Street in New Orleans pic.twitter.com/m37plAgeNv
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) January 1, 2025
मेयर ने इसे आतंकवादी हमला घोषित किया
राज्य के गवर्नर जेफ लैंड्री ने सोशल मीडिया पर इस घटना को “भयावह हिंसा” करार दिया और लोगों से हमले वाली जगह से दूर रहने की अपील की. लैंड्री ने एक्स पर लिखा, “कृपया शेरोन और मेरे साथ मिलकर घटनास्थल पर मौजूद सभी पीड़ितों और पहले बचावकर्मियों के लिए प्रार्थना करें. मैं घटनास्थल के आस-पास मौजूद सभी लोगों से उस इलाके में जाने से बचने का आग्रह करता हूं.”
A horrific act of violence took place on Bourbon Street earlier this morning.
Please join Sharon and I in praying for all the victims and first responders on scene.
I urge all near the scene to avoid the area.
— Governor Jeff Landry (@LAGovJeffLandry) January 1, 2025
हमले का कारण?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को पांच अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एक कार के भीड़ में घुसने से हुई थी, हालांकि इसके बाद ड्राइवर द्वारा की गई फायरिंग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया.