ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने ये कमाल किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस क्रिकेट मैच में 1.25 लाख से भी अधिक दर्शक पहुँचे थे। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रॉफी के साथ अपने देश पहुँच गई है। टीम के कप्तान पैट कमिंस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं।
हालाँकि, इस दौरान गौर करने वाली बात ये रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम या उसके कप्तान के स्वागत में वहाँ की जनता में कोई खास उत्साह नहीं दिखा। जैसा कि सोचा जा रहा था कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की जनता बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर अपनी टीम का स्वागत करने आएगी, जैसा कि अक्सर भारत या अन्य देशों में विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों के साथ देखा जाता रहा है – वैसा कुछ भी नहीं हुआ। सब कुछ एकदम शांत-शांत सा रहा।
पैट कमिंस बुधवार (22 नवंबर, 2023) की सुबह सिडनी एयरपोर्ट पहुँचे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये छठी ODI वर्ल्ड कप जीत है। 30 वर्षीय कप्तान के स्वागत में इस दौरान बस कुछ मीडियाकर्मी ही मौजूद थे, आम लोगों का कोई अता-पता नहीं था। इसके उलट भारत में क्रिकेटरों का भव्य स्वागत होता रहा है। IPL में जीत के बाद भी उस टीम के गृह राज्य में भव्य स्वागत होता है। जबकि ताज़ा वीडियो में देखा जा सकता है कि पैट कमिंस के स्वागत के लिए वहाँ सिर्फ एक अधिकारी होता है जो उनसे हाथ मिलाता है और फिर उनके साथ जाता है।
Pat Cummins back on home soil as a World Cup winning captain #CWC23 pic.twitter.com/0r7MhPmwXZ
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) November 21, 2023
इस दौरान पैट कमिंस अपनी ट्रॉली और बैग खुद लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। वर्ल्ड कप के पहले 2 लीग मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर रही, लेकिन उसके बाद कंगारू टीम ने लगातार जीत पर जीत दर्ज की और चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया। अब पैट कमिंस का इस जीत के बावजूद उनके देश में स्वागत न होने पर लोग कह रहे हैं कि वो कैब बुक कर के चुपचाप अपने घर चले गए होंगे। मैच से पहले पैट कमिंस ने कहा था कि एक बड़ी भीड़ को चुप कराने ज़्यादा संतोषजनक कुछ नहीं होता।