इजरायल पर हमास के हमले के बाद मिडिल ईस्ट के हालात कब सामान्य होंगे, ये कोई नहीं जानता. इस बेहद अप्रत्याशित लड़ाई में इजरायल की जवाबी कार्यवाई में गाजा और वेस्ट बैंक में रह रहे बेगुनाह फिलिस्तीनी लोग पिस रहे हैं, जिन्हें हमास के आतंकी अपनी ढाल बनाकर लड़ते आए हैं. जंग के बीच तेलअवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के कंधे पर हाथ रखते हुए उसे हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है तो फिलिस्तीनी लोगों के लिए रिलीफ पैकेज का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने युद्ध रुकवाने को लेकर कुछ भी नहीं कहा. ऐसे में अमेरिकी सांसद राशिदा तलैब ने प्रेसिडेंट बाइडेन को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है.
दरअसल अमेरिकी सांसद राशिदा तलैब ने कैपिटल हिल पर फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान इसरायल-हमास के बीच जंग में फौरन सीजफायर लागू कराने की मांग की है. राशिदा तलैब ने अपने ही देश की सरकार को घेरते हुए क्या कुछ कहा वो भी बताएंगे आपको, वहीं यह भी बताएंगे कि आखिर कौन हैं राशिदा तलैब जिनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हमास को सीधे शूट करना सीखना होगा: बाइडेन
हमास को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के तेवर एकदम सख्त बने हुए हैं. बीते शुक्रवार को हमास के खात्मे का संकल्प दोहराते हुए बाइडेन ने कहा कि अमेरिका तन मन धन से इजरायल के साथ खड़ा है. अमेरिकी तोपखाना और डिफेंस सिस्टम इजरायल की ढाल और वार का हथियार बन चुके हैं. बाइडेन ने हालिया बयान में कहा कि हमें हमास को सीधे शूट करना सीखना होगा. ऐसे तेवरों के बीच राशिदा तलैब की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. इस बीच गाजा में अस्पताल के बाद स्कूल को निशाना बनाया गया है. हमास ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, तो इजरायल का कहना है कि हमास ऐसे हमले कर रहा है ताकि इजरायल पर सैन्य कार्यवाई रोकने का दबाव बनाया जा सके.