रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर-विरोधी माने जाने वाले विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, एलेक्सी नवलनी पिछले काफी समय से जेल में जेल में बंद थे।
Jailed Kremlin critic Alexei Navalny found dead in prison
Read @ANI Story | https://t.co/6vriSMVugh#AlexeiNavalny #Russia #KremlinCritic #VladimirPutin pic.twitter.com/1BQp6i5Jiv
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2024
एलेक्सी नवलनी की मौत यमालो-नेनेट्स क्षेत्र की जेल में हुई है। यमालो-नेनेट्स क्षेत्र की जेल सेवा ने शुक्रवार को बयान में कहा, “16 फरवरी, 2024 को दंड कॉलोनी नंबर तीन में दोषी एलेक्सी नवलनी को टहलने के बाद अस्वस्थ महसूस हुआ और वह तुरंत बेहोश हो गया।”
डॉक्टरों ने दोषी नवलनी की मौत की पुष्टि की
जेल सेवा ने आगे कहा, नवलनी के बेहोश होने के बाद जेल का मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंचा। इसके बाद एम्बुलेंस टीम को बुलाया गया। उन्हें बचाने के हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका। एंबुलेंस के डॉक्टरों ने दोषी नवलनी की मौत की पुष्टि कर दी। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”
19 साल जेल काटने की मिली थी सजा
बता दें कि नवलनी उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे थे। उन्हें मॉस्को से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में मध्य रूस की जेल रखा गया था।
2020 में नवलनी को जहर देकर भी हो चुकी थी मारने की कोशिश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक को एलेक्सी नवलनी को वर्ष 2020 में नर्व एजेंट से जहर दिया गया था। इस दौरान भी कथित तौर पर उनही हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन एलेक्सी बच गए थे। संघीय जेल सेवा ने एक बयान में कहा कि एलेक्सी नवलनी को शुक्रवार को टहलने के बाद अस्वस्थता महसूस हुई और वह बेहोश हो गए। बता दें कि नवलनी भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता और क्रेमलिन के घोर आलोचक थे, जो राजनीतिक सुधार और पारदर्शिता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। अपनी सुरक्षा के लिए कई बाधाओं और खतरों का सामना करने के बावजूद नवलनी रूस में लोकतंत्र के लिए एक अग्रणी आवाज बनकर उभरे थे।
कैसे हुई एलेक्सी की मौत
जेल की ओर से जारी बयान के अनुसार “16 फरवरी, 2024 को दंड कॉलोनी नंबर 3 में, दोषी एलेक्सी नवलनी को टहलने के बाद अस्वस्थ महसूस हुआ। इसके बाद वह लगभग तुरंत ही बेहोश हो गया। संस्था का मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंचा और एक एम्बुलेंस टीम को बुलाया गया। पुनर्जीवन के सभी आवश्यक उपाय किए गए, जिसके सकारात्मक परिणाम नहीं मिले। एंबुलेंस के डॉक्टरों ने वहीं पर एलेक्सी को मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”
मौत की खबर की पुष्टि करने में असमर्थ- नवलनी के सहयोगी
हालांकि, एलेक्सी नवलनी के एक सहयोगी लियोनिद वोल्कोव ने एक्स पर कहा है कि वह उनकी मौत की पुष्टि करने में असमर्थ हैं। लियोनिद वोल्कोव ने लिखा, “रूसी अधिकारियों ने एक कबूलनामा प्रकाशित किया है कि उन्होंने जेल में एलेक्सी नवलनी की हत्या कर दी। हमारे पास इस खबर की पुष्टि करने या यह साबित करने का कोई तरीका नहीं है कि यह खबर सच नहीं है।”
Russian authorities publish a confession that they killed Alexey Navalny in prison.
We do not have any way to confirm it or to prove this isn’t true.
Navalny’s lawyer is on the way to Harp.
— Leonid Volkov (@leonidvolkov) February 16, 2024