बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के साथ क्लोज फोटो खिंचाने वाला ऑरी आजकल खूब चर्चा में है। उसकी तस्वीरों को देख कई मीम उस पर बन चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में वो इतना फेमस हो गया है कि उसके इंटरव्यू भी लिए जाने लगे। MenXP ने हाल में उससे बातचीत की थी। इसमें उससे पूछा गया था कि आखिर वो करता क्या है। इसपर उसने जो जवाब दिया वो अब वायरल है और नेटीजन्स उससे मजे ले रहे हैं।
वीडियो में उससे पूछा जाता है कि वो करता क्या है। इस पर ऑरी जवाब देता है- “आप जॉब करते हो आप जॉबर हो, आप पेंट करते हो आप पेंटर हो…आई लिव आई एम अ लिवर।”
Someone who cooks is a cooker
Someone who draws is a drawer
Someone who lives is a liver!
Orry for Nobel Prize 🏆!
— Shilpa Godbole (@godbole_shilpa) November 21, 2023
बता देते हैं कि ऑरी का असली नाम ओरहान अवात्रामणि है। स्टार किड्स के साथ उसे बाँहों में बाँहें डाले कई बार देखा गया है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी उसके पोस्ट्स पर कमेंट करती हैं। उसे एक बड़े कारोबारी का बेटा भी बताया जाता है। वो अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे ब्रांड्स के साथ भी जुड़ा हुआ है। हॉलीवुड में किम कार्दशियन और काइली जेनर तक के साथ वो दिख चुका है।
Menxp ने उसका इंटरव्यू 9 नवंबर को लिया था। इस इंटरव्यू में उसने बातों को घुमा-घुमा कर अपने बारे में जानकारी दी। इंटरव्यू की हाईलाइट में ऑरी यह भी बताता है कि लास्ट महिला जो उसके साथ संबंध बनाए हो वो उसकी वैक्सिंग करने वाली महिला थी। इसके अलावा वो अपने बारे में बताता है कि उससे दोस्ती करने के लिए लोगों को फेमस होना पड़ेगा। अपने आप को ऑरी मार्केटिंग जीनियस बताते हैं और कहते हैं कि उन्हें दुनिया में सबसे अच्छी घूमने की जगह चंडीगढ़ लगती है।