वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से इसकी शुरुआत होगा। फाइनल 19 नवंबर को होगा। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान और भारत की टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इससे पहले ICC ने विश्व कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर इसकी लॉन्चिंग की। अब इस ट्रॉफी को दुनियाभर के 18 देशों में भेजा जाएगा।
An out-of-this-world moment for the cricketing world as the #CWC23 trophy unveiled in space. Marks a milestone of being one of the first official sporting trophies to be sent to space. Indeed a galactic start for the ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour in India. @BCCI @ICC… pic.twitter.com/wNZU6ByRI5
— Jay Shah (@JayShah) June 26, 2023
भारत की मेजबानी में होने वाला इस टूर्नामेंट में 46 दिनों में 48 मुकाबले होंगे। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी लॉन्च कर दी गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार लैंडिंग से पहले ट्राॅफी को पृथ्वी की सतह से 120000 फीट की ऊँचाई पर लाॅन्च किया गया। अब इस ट्रॉफी को दुनियाभर के 18 देशों में भेजा जाएगा।
विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी ऑफिशियल ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर उसकी लॉन्चिंग की गई हो। ट्रॉफी लॉन्चिंग की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। अब इस ट्रॉफी को दुनिया भर के 18 देशों में भेजा जाएगा। यह किसी भी ICC ट्रॉफी का सबसे लंबा टूर होगा।
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएँगे। ये शहर हैं- अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलकर अपने विश्व कप के सफर आगाज करेगी। इसके बाद, दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। वहीं, तीसरा और सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। चौथे मैच में भारत बांग्लादेश से भिड़ेगा। यह मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇
#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu
— BCCI (@BCCI) June 27, 2023
5वाँ मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और छठवाँ मुकाबला इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा, 7वें मैच में 2 नवंबर को क्वालीफायर खेलकर आने वाली दूसरी टीम से होगा। वहीं, 8वाँ मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को तथा 9वाँ और आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को क्वालीफायर जीतकर आने वाली पहली टीम से होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े और कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएँगे। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।