जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षाबल एक के बाद एक ऑपरेशनों के ज़रिए आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुँचा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार सुबह किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई है।
जैश के आतंकी घेरे में
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के 3 से 4 आतंकवादी फंसे हुए हैं। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया।
छात्रु क्षेत्र के सिंहपोरा में ऑपरेशन
यह ऑपरेशन किश्तवाड़ जिले के छात्रु क्षेत्र के सिंहपोरा गांव में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घिरे हुए आतंकी वही हैं जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान भाग निकले थे। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है।
J-K: Encounter breaks out between security forces and terrorists in Kishtwar
Read @ANI Story |https://t.co/MDetjVNvLz
#Encounter #Kishtwar #JammuandKashmir pic.twitter.com/lh65CoHLly
— ANI Digital (@ani_digital) May 22, 2025
हालिया सफल ऑपरेशन:
-
13 मई, शोपियां: लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए।
-
16 मई, त्राल: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद।
पहलगाम हमले के बाद कड़ी कार्रवाई
पिछले दिनों हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी नेटवर्क के सफाए के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और घाटी को आतंक मुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार और सुरक्षाबलों का संदेश साफ:
“आतंक फैलाने वालों के लिए जम्मू-कश्मीर की ज़मीन अब सुरक्षित पनाहगाह नहीं, बल्कि कब्रगाह बनेगी।”