लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की कोशिश में लगे विपक्षी दलों की अगली बैठक बेंगलुरू में होगी. पहले कहा जा रहा था कि ये बैठक शिमला (Shimla) में हो सकती है. एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार (29 जून) को कहा कि विपक्ष की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू (Bengaluru) में होगी.
The next meeting of the Opposition will be held in Bengaluru on July 13-14, says NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/aS3DDh0YBX
— ANI (@ANI) June 29, 2023
शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर भी पलटवार किया है. पवार ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं. विपक्ष एक साथ आया इसलिए व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी की तरफ से टिप्पणी की जा रही है. जहां पर बीजेपी की सरकार वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं. महाराष्ट्र में जात धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं.
पीएम मोदी ने बीते मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो बीजेपी के घोर विरोधी दल हैं. पिछले दो चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है. उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को वापस लाने का मन बना लिया है. 2024 में फिर एक बार बीजेपी की जीत तय है, इसलिए विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एनसीपी चीफ ने कहा कि सिख समाज में आम नागरिक कानून का समर्थन नहीं है. इस समाज में उनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. समान नागरिक संहिता के बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद हमारी पार्टी का रुख तय किया जाएगा.
Central government has given this issue (Uniform Civil Code) to the Law Commission and the Commission has sought proposals from various organisations. As of now, the Commission has received 900 proposals. I have no idea what is mentioned in those proposals, they did not make it… pic.twitter.com/wug5GjGqIq
— ANI (@ANI) June 29, 2023
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी सुप्रिया अपने काम के दम पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीती है. महाराष्ट्र में जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, महानगरपालिका स्तर पर महिलाओं को आरक्षण है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि विधानसभा और लोकसभा में भी महिलाओं को आरक्षण देश देने का निर्णय करें. एनसीपी उनके साथ खड़ी रहेगी.