दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का शताब्दी समारोह आज है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए PM मोदी मेट्रो से पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और ‘कॉफी टेबल’ पुस्तकों का विमोचन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि ये बिल्डिंग्स प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं और 7 मंजिल वाली ये इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे वाली होंगी. डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री 30 जून को डीयू के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में चीफ गेस्ट होंगे. डीयू साउथ कैंपस के डायरेक्टर प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एक लोगो बुक समेत तीन कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे.
डीयू साउथ कैंपस के डायरेक्टर प्रकाश सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जिन तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे, उनमें कंप्यूटर सेंटर और फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी (नॉर्थ कैंपस) व मौरिस नगर में बनने वाला एकेडिमक ब्लॉक शामिल है. इन बिल्डिंग्स का निर्माण कार्य अगले दो साल में पूरा हो जाएगा.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत की। pic.twitter.com/6FILZJnmKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
प्रकाश सिंह ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री 3 कॉफी टेबल पुस्तक का भी विमोचन करेंगे. इसमें एक लोगो बुक भी शामिल है. उसमें विभिन्न डिग्री कॉलेजों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य समाहित होंगे. एक किताब में पूरे साल के लिए योजनाबद्ध गतिविधियां होंगी और दूसरे में हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियां होंगी.
डीयू ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 360 छात्रों की क्षमता के साथ बीटेक सिलेबस शुरू किया है. फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए भवन उनकी जरूरतों को पूरा करेगा. एक अफसर ने बताया कि आयोजन की तैयारी जोरों पर है और कुलपति योगेश सिंह सभी गतिविधियों पर खुद नजर रख रहे हैं. वीसी ने यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और कार्यकारी परिषद के मेंबर्स के साथ अलग-अलग बैठकें भी कीं.