नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कर्नाटक के शिमोगा में ISIS के आंतकी साजिश मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ये पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट है जो इन 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गयी है. इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ एजेंसी ने मार्च 2022 में पहली चार्जशीट दाखिल की थी और अब 9 आरोपियों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गयी है.
आरोप है कि ये सभी ISIS के साथ साजिश में शामिल होकर भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहते थे. ये मामला सितंबर 2022 में शिमोगा में IED धमाके से जुड़ा है जिसमें आरोपियों ने आतंक फैलाने के लिये कई संपतियों और गाड़ियों में आग लगा दी थी. ये सब ISIS के इशारे पर भारत में आतंक फैलाकर किया जा रहा था.
"Accused planned to pursue robotic courses to carry out terror attacks in India": NIA on ISIS Shivamogga conspiracy case
Read @ANI Story | https://t.co/lcobEIx7mD#NIA #ISIS #Shivamogga pic.twitter.com/kgFeQN5InS
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
ISIS के साथ मिलकर ये साजिश रची थी और इसमें बाकी आतंकियों को शामिल किया था. इसमें कर्नाटक पुलिस ने पहले माज मुनीर अहमद और सैयद यासिन को गिरफ्तार किया था और मोहम्मद शारिक को उस समय गिरफ्ततार किया जब वो मैंगलुरू में ऑटो में कुकर बम आईईडी ले कर जा रहा था और वो रास्ते में फट गया था.
एजेंसी के मुताबिक, माज मुनीर अहमद, सैयद यासिन, रिशान, ताजुद्दीन शेख, माज अब्दपल रहमान और नदीम अहमद मैकेनिकल और इंजीनियिरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन ISIS ने इन सबको रोबोटिक की पढ़ाई और जानकारी लेने के लिए कहा ताकि रोबोट के जरिये भारत में धमाके किये जा सकें. इसके लिए ISIS के हैंडलर ने इन्हें Crypto Currency भी भेजी ताकि इनके मंसूबे मजबूत हो सकें.
इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने 19 सितंबर 2022 को मामला दर्ज किया था, जिसके बाद जांच NIA को दी गयी और 15 नंवबर 2022 को एजेंसी ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की. अब एजेंसी ने इसमें 9 आरोपियों मौहम्मद शारिक, माज मुनीर अहमद, सैयद यासिन, रिशान ताजुद्दीन शेख, हुजैर फरहान बैग, माजीन अब्दुल रहमान, नदीम एहमद केए, जैबुल्ला और नदीम फैजुल एन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.