जुलाई के महीने में ओटीटी पर धमाल मचने वाला है. इस महीने ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ये फिल्में और वेब सीरीज आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं. इसमें एक्शन से लेकर जबरदस्त ड्रामा तो वहीं रोमांटिक फिल्म और वेब सीरीज भी देखने को मिलेगी. जानिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्में कौन-कौन सी हैं.
बवाल- 27 जुलाई, अमेजन प्राइम वीडियो
वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्म बवाल इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. खबरों की मानें तो पहले ये फिल्म थियेटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे बाद में ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया.
maahaul ban chuka hai, aage aage dekho hota hai kaisa bawaal 🔥#BawaalOnPrime #BawaalGoesGlobal
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 24, 2023
ब्लाइंड
लंबे वक्त बाद सोनम कपूर एक बार फिर से फिल्मों में वापस लौट रही हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म ‘ब्लाइंड’ 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है.
आई बी 71
लीक से हटकर फिल्में करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल की ‘आईबी 71’ (IB 71) फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. ये फिल्म थियेटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ट्रायल- 14 जुलाई, डिज्नी हॉटस्टार प्लस
अगर आप डिफरेंट वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपके लिए ‘द ट्रायल: प्यार कानून धोखा’ बेस्ट हो सकती है. इसमें काजोल (Kajol) वकील की भूमिका में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. ये वेब सीरीज 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
मेड इन हैवन 2
अगर आप ‘मेड इन हैवन 2’ वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो दूसरा पार्ट जुलाई में रिलीज होने वाला है. हालांकि अभी तक डेट रिवील नहीं हुई है. इसका पहला पार्ट साल 2019 में आया था.
नीयत- 7 जुलाई, थियेटर
अगर आप डिटेक्टिव वाली फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आपके लिए ‘नीयत’ फिल्म बेस्ट हो सकती है. ये फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें विद्या बालन के अलावा राम कपूर, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी और निक्की वालिया जैसे सितारे लीड रोल में हैं.