बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी जादुई आवाज और कमाल की एक्टिंग का ऐसा परचम लहराया है कि हर कोई उनका दीवाना हो गया है. आयुष्मान खुराना के टैलेंट की आज हर कोई कदर करता हैं लेकिन एक्टर ने यह मुकाम कई मुश्किलों के बाद पाया है. जी हां…आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की है. आयुष्मान (Ayushmann Khurrana Films) ने बताया कि उन्होंने कभी ट्रेन में गाने गाए, तो कभी उन्हें इंडियन आइडल से रिजेक्शन भी मिला…!
इंटरव्यू में स्ट्रगल स्टोरी पर बात करते हुए बताया कि वह इंडियन आइडल 2 में रिजेक्ट हो गए थे. वह मुंबई राउंड तक पहुंचे थे लेकिन फिर उन्हें बाहर कर दिया गया था. आयुष्मान ने कहा- उन्हें याद है कि नेहा कक्कड़ और वह एक साथ बाहर किए गए थे, शायद 2006 था. आयुष्मान ने बताया, मुंबई आने से पहले कई रिजेक्शन देखे, अपनी किस्मत एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में अजमा रहे थे. और आज वह जो भी हैं वह उन्हें रिजेक्शन्स ने ही बनाया है. यह दूसरी कंटेस्टेंट्स की जर्नी की तरह ही नहीं है लेकिन उनकी पर्सनल जर्नी एक रेडियो प्रेजेंटेटर, एंकर और अब एक्टर-सिंगर की तरह है.
आयुष्मा न ने कहा- वह हमेशा ऐसे एक्टर बनना चाहते थे जो गाना भी गाता हो. ना कि ऐसे सिंगर जो एक्टिंग भी करता है. आयुष्मान ने कहा, म्यूजिक के लिए उनका जो पैशन था उसी ने उन्हें इंडियाज गॉट टैलेंट औऱ सिंगिंग शोज होस्ट करने में मदद की थी. एंकरिंग और रेडियो उनके करियर की तरफ बढ़ने में एक कदम की तरह था.
आयुष्मान खुराना के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल 15, बधाई हो, अंधाधुन, विक्की डोनर, एक एक्शन हीरो, मेरी प्यारी बिंदु, ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आयुष्मान अब जल्द ही ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे, इस फिल्म में एक्टर-सिंगर अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.