जहां एकतरफ राजस्थान कांग्रेस में सभी विवाद सुलझने का दावा किया जा रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें एक मानहानि के मामले में सामान जारी किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें आगामी सात अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
दिल्ली पुलिस सौंप चुकी है तथ्यात्मक रिपोर्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह जस्टिस हरजीत सिंग जसपाल की कोर्ट से जारी हुआ है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी और इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में अपनी तरफ से तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंप दी थी।
Delhi's Rouse Avenue Court summons Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot (in file pic) in a defamation complaint filed by Union Minister Gajendra Singh Shekhawat. The Court seeks Gehlot's presence in court on August 7, 2023.
Union Minister of Jal Shakti, Gajendra Singh… pic.twitter.com/0L5XquM4MR
— ANI (@ANI) July 6, 2023
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में कथित संजीवनी घोटाले पर टिप्पणी के साथ उन्हें बदनाम करने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। इसी मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट कर रहा है और सीएम गहलोत को पेश होने का समन जारी किया गया है।