शोभिता धुलीपाला (Sobhita Dhulipala) और अर्जुन माथुर की वेब सीरीज मेड इन हेवन के दूसरे पार्ट की आखिरकार ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने आज यानी 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मेड इन हेवन सीजन 2 की अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में फरहान अख्तर ने लिखा- ‘सबसे बड़े वेडिंग सीजन की तैयारी हो रही है.’
मेड इन हेवन सीजन 2 (Made in Heaven Season 2) के अनाउंसमेंट पोस्टर एक्सेल मूवीज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में सूखे गुलाबों का गुलदस्ता जमीन पर पड़ा दिखाया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- लाइट्स, कैमरा, शादी!! हो जाइए तैयार मेड इन हेवन सीजन 2 आ रहा है जल्द. रिपोर्ट्स की मानें तो मेड इन हेवन 2 में शोभिता धुलीपाला, कल्कि कोइचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, जिम सरभ समेत कई सितारे दिखाई देने वाले हैं. मेड इन हेवन 2 के पहले पोस्टर और अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट को चार गुणा बढ़ा दिया है.
FINALLY! #SobhitaDhulipala starrer #MadeInHeaven Season 2 announced, fan say ‘Just give us a date already’@sobhitaD #BollywoodBubble https://t.co/7peG4dIZc8
— Bollywood Bubble (@bollybubble) July 6, 2023
मेड इन हेवन (Made in Heaven Story) का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज किया गया था. मेड इन हेवन की कहानी दो बिजनेस पार्टनरर्स तारा और करण के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका प्रोफेशन वेडिंग प्लानिंग है. वेडिंग प्लानिंग के साथ-साथ कैसे दो लोग अपनी पर्सनल लाइफ को हैंडल करते हैं, यह सीरीज उसी की कहानी है. बता दें, यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी, फिलहाल मेकर्स ने मेड इन हेवन के सीजन 2 की कोई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. मेड इन हेवन सीरीज जोया अख्तर और रीमा कागती ने क्रिएट किया है. वहीं रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.