बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बेहद कम समय में नोरा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि, नोरा आज जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भारी संघर्ष तो करना ही पड़ा था साथ ही बुलिंग और रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था. नोरा के स्ट्रगल के दिन कैसे थे और उन्हें किस तरह की परेशानी से दो चार होना पड़ा था यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं. असल में आज से कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में खुद नोरा ने यह बताया था कि उनके स्ट्रगलिंग डेज कैसे थे.
नोरा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब वे कनाडा से भारत आ रहीं थीं तब उन्हें लगा था कि भारत पहुंचते ही उनका रेड कारपेट स्वागत होगा. नोरा ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सोचा था कि एअरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए लंबी सी लिमोजीन कार आएगी ड्राइवर उनके लिए दरवाज़ा खोलेगा उन्हें ये भी लगता था कि उन्हें किसी फाइव स्टार होटल के शानदार से सुइट में रुकवाया जाएगा. हालांकि, नोरा की मानें तो भारत आते ही उनका सामना वास्तविकता से हुआ और उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने जोर से चांटा मार दिया हो. नोरा के अनुसार, भारत आते ही उनका भ्रम टूट गया था.
नोरा ने इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें ऑडिशन पर बुलाकर हिंदी में डायलॉग बोलने के लिए कहा जता था. चूंकि उन्हें हिंदी नहीं आती थी ऐसे में कास्टिंग डायरेक्टर उनका जमकर मजाक उड़ाते थे. यही नहीं, स्ट्रगल के दिनों में नोरा को जमकर रिजेक्शन भी झेलना पड़े थे. हालांकि, वक्त बदला और नोरा को धीरे-धीरे उनके डांसिंग टैलेंट की दम पर पहचान मिलना शुरू हुई और आज इंडस्ट्री में उनका अपना नाम है.