बढ़ते वजन को कंट्रोल करना इतना मुश्किल होता है कि कभी-कभी तो ये जी का जंजाल लगने लगता है. ऐसे में फिर कुछ समझ ही नहीं आता कि वजन घटाने के लिए करें तो करें क्या. इसलिए आप आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ मॉर्निंग हैबिट्स बताने जा रहे हैं जिनको आजमाकर आपका वजन तेजी से घटने लगता है. अगर आप शरीर भारी है, मोटापे और निकले हुए पेट से परेशान हैं तो ये मॉर्निंग रुटीन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इससे आपके बढ़ते वजन पर विराम लग जाएगा, तो चलिए जानते हैं वजन घटाने वाला मॉर्निंग रूटीन……
पर्याप्त नींद लें
रोजाना सुबह जल्दी उठना एक अच्छी आदत है. ऐसे में अगर आप देर रात को सोते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं तो कम नींद के चलते आपका वजन बढ़ने लगता है जिससे आपको वजन घटाने में समस्या होने लगती है. इसलिए आप रोजाना रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत बना लें.
दिन की शुरूआत गर्म पानी से करें
अगर आप रोजाना सुबह उठते ही हल्के गर्म पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपको फैट बर्न करने में आसानी होती है. अगर आप चाहें तो अजवाइन का पानी, शहद और नींबू पानी या फिर जीरा पानी के सेवन से भी अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं.
फाइबर से भरपूर नाश्ता
अगर आप नाश्ते में फाइबर से भरपूर नाश्ता जैसे- पोहा, उपमा, अंडे की ऑमलेट, चीला, साबुदाने की खिचड़ी, दलिया, ओट्स, स्टफ्ड परांठा, फ्रूट सलाद और जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है जिससे आप ज्यादा खाने से बचे रहते हैं. इसके साथ ही इससे आप पूरे दिन पर्याप्त एनर्जी से भी भरे रहते हैं.