द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक गुजरात के सोमनाथ मंदिर को इस्लामिक आक्रांता महमूद गजनवी के आक्रमण से बचाने के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया था। इसी ऐतिहासिक गाथा को लेकर ‘द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ’ (THE BATTLE STORY OF SOMNATH) नाम से एक फिल्म आ रही है। फ़िल्म को 12 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
‘द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ’ का प्रोडक्शन 2 इडियट फिल्म्स के बैनर तले होगा। फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष मिश्रा और को-प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा हैं। वहीं फिल्म की कहानी और डायरेक्शन का जिम्मा अनूप थापा के हाथों में है। अनूप थापा इससे पहले ‘ये मर्द बेचारा’ और ‘शुक्र दोष’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।
PAN-INDIA FILM ‘THE BATTLE STORY OF SOMNATH’ ANNOUNCED… Producers #2idiotFilms and #ManishMishra have announced a PAN-#India film, titled #TheBattleStoryOfSomnath … Directed by #AnupThapa… Co-produced by #RanjeetSharma.
Announcement 🔗: https://t.co/R2RzvacdJM
A #Hindi -… pic.twitter.com/6wbBmHJSB5
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2023
डायरेक्टर अनूप थापा ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि इसकी कहानी महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए हमलों को लेकर है। लेकिन यह फिल्म अन्य ऐतिहासिक फिल्मों की कहानी से हटकर नजर आएगी। यह फिल्म दर्शकों के सामने भारतीय इतिहास की ऐसी गाथा को पेश करने जा रही है, जिसे या तो भुला दिया गया फिर या कुछ इतिहासकारों द्वारा गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। हर भारतीय को इस ऐतिहासिक घटना के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
हालाँकि इस फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म के ऐलान होने के साथ ही जल्द ही इसके टीजर आने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी और तेलगु में निर्मित होने के साथ ही कुल 12 भाषाओं में रिलीज होगी।
ज्ञात हो कि इस्लामिक आक्रांता महमूद गजनवी ने भारत में 17 बार आक्रमण किया था। इसमें से सबसे बड़ा हमला सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले को ही माना जाता है। गजनवी ने मंदिर पर आक्रमण कर हजारों बेकसूर लोगों की हत्या कर दी थी। यही नहीं उसने मंदिर में जमकर लूटपाट मचाने के बाद मंदिर को तोड़ दिया था।