पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तीन हिंदू बहनों का अपहरण कर मुसलमानों से उनका जबरन विवाह करा दिया गया। इन हिन्दू बहनों का विवाह उन लोगों से ही करा दिया गया, जो उनका अपहरण करके लाए थे।
पाकिस्तान के एक प्रमुख अल्पसंख्यक अधिकार समूह पाकिस्तान दरेवर इतेहाद के प्रमुख शिव काछी ने जानकारी दी कि सिंध प्रांत के ढरकी इलाके के एक हिंदू व्यापारी की तीन बेटियों का अपहरण किया गया। हिंदू व्यापारी लीला राम की बेटियों चांदनी, रोशनी और परमेश कुमारी का पहले अपहरण किया गया और फिर उन्हें जबरन मुसलमान बनाया गया। जबरन कन्वर्जन जावेद अहमद कादरी द्वारा किया गया था। बाद में उनकी शादी भी मुस्लिम पुरुषों से कराई गई। उन्होंने कहा कि तीनों बहनों की शादी उन्हीं पुरुषों से हुई थी, जिन्होंने उनका अपहरण किया था।
काछी ने कहा कि उनके संगठन ने कई मंचों पर इसके खिलाफ आवाज उठाई है लेकिन हिन्दू लड़कियों के जबरन कन्वर्जन की समस्या जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और अधिकारी दोषियों को नहीं पकड़ रहे हैं। हिंदुओं के घरों पर हमले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह डकैतों के एक गिरोह ने सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में एक हिंदू मंदिर के साथ-साथ आसपास के हिंदुओं के घरों पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था।