प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को अमरकंटक में सावन के पवित्र महीने में मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर मां के दर्शन के साथ ही मंदिर परिसर में अमर कंठेश्वर शिव का रुद्राभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के माध्यम से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि तथा प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। साथ ही नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी की।
‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमरकंटक सर्किट हाउस के पीछे रोपित किए 75 पौधे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में सर्किट हाउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किए।
सविन्दु सिन्धु-सुस्खलत्तरंगभंगरंजितं
द्विषत्सु पापजातजात करिवारी संयुतं ।
कृतांतदूत कालभूत भीतिहारी वर्मदे,
त्वदीय पादपंकजं नमामि देवि नर्मदे ।।
नर्मदा मैया की कृपा प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे।
।। नर्मदे हर ।। pic.twitter.com/rSBjeY4MCJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 10, 2023