श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास सरकारी जमीन पर बसी अवैध बस्ती को मथुरा प्रशासन एवं रेलवे ने ध्वस्त करा दिया। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। रेलवे ने जून में जमीनी छोड़ने के नोटिस जारी किए थे। इसके बाद भी रेलवे की जमीन से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलवा दिया।
अफसरों के मुताबिक, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास रेलवे की जमीन पर मुस्लिम बहुल अवैध बस्ती बस गई थी। अमरनाथ स्कूल से श्रीकृष्ण जन्मभूमि 150 से अधिक पक्के मकान सरकारी जमीन पर अनाधिकृत तरीके से बना लिए गए थे। जांच में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि के बाद रेलवे प्रशासन ने जून में अवैध निर्माण कर मकान बनाने वालों को नोटिस जारी कर समय सीमा में वहां से हटने को कहा था। इसके बाद भी मथुरा की डीग गेट स्थित अवैध बस्ती में रहने वाले सरकारी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे। दरअसल, मथुरा-वृंदावन के बीच नई आधुनिक ट्रेन सुविधा शुरू होने वाली है और रेलवे तेजी से इसकी तैयारी में जुटा है। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी है, जिसके लिए 100 करोड़ से अधिक की योजना लागू की गई है।
मथुरा वृंदावन को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पुरानी मीटर गेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि पास रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बसाई गई अवैध मुस्लिम बस्ती प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा बन रही थी। नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी जमीन खाली करने को तैयार नहीं थे। ऐसे में रेलवे ने मथुरा प्रशासन व पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है। विरोध की आशंका को लेकर प्रशासन पहले से ही सुरक्षा के भारी इंतजाम कर लिए गए थे। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ रेलवे व प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सरकार के बुलडोजर अवैध मकानों पर झपट पड़े और एक-एक कर सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण ध्वस्त कर दिए। पूरी कार्रवाई दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।