एक ओर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं, दूसरी ओर 56 करोड़ रुपए का लोन न चुका पाने के चलते बैंक ने उन्हें घर की नीलामी का नोटिस भेजा था। इसके बाद खबर आई थी कि सनी की मदद के लिए अक्षय कुमार आगे आए हैं। हालाँकि, अक्षय के प्रवक्ता इस बात से इनकार कर रहे हैं। इन तमाम बातों के बीच बैंक ने सनी देओल को राहत देते हुए घर की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया।
जा रहा है कि सनी देओल के घर की नीलामी वाली खबर सामने आने के कुछ ही घण्टों बाद रविवार (20 अगस्त, 2023) को अक्षय कुमार ने सनी देओल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अक्षय ने सनी देओल की मदद करने का फैसला किया। साथ ही दोनों के बीच तय हुआ सनी देओल के कर्ज का बड़ा हिस्सा अक्षय कुमार चुकाएँगे। इसके बाद एक निश्चित समय के बाद सनी देओल अक्षय को पैसा वापस कर देंगे।
हालाँकि, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि अक्षय कुमार सनी देओल को कितना पैसा देने वाले हैं। लेकिन यह कहा गया था कि यह राशि 30-40 करोड़ रुपए हो सकती है। यही नहीं, रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगर यह सच है तो इससे साबित हो गया है कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार की तरह है। साथ ही इससे यह भी साफ हो गया है कि अक्षय कुमार का दिल भी बहुत बड़ा है।
हालाँकि अक्षय कुमार के प्रवक्ता ने सनी देओल की मदद को लेकर मीडिया में हो रहे दावों को सिरे से खारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, “इस तरह के सभी दावे पूरी तरह से गलत हैं।”