बिहार के दरभंगा में दोस्ती, प्यार-मोहब्बत, शादी और फिर हत्या का मामला सामने आया है. प्यार शादी और धोखे की ये कहानी दरभंगा की है, जहां दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने वाले विकास यादव की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लग रहा है. दरअसल जिले के बहादुरपुर थानाक्षेत्र के खराजपुर-हाउसिंग बोर्ड मोहल्ला में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. युवक ने मुस्लिम युवती से प्रेम-विवाह किया था. बताया जा रहा है कि पेपर मिल थाना क्षेत्र के विकास यादव ने दिल्ली में एक मुस्लिम युवती से प्रेम-विवाह किया था.
विकास की मौत के बाद उनके परिजनों ने लड़की और उसके घरवालों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. अशोक पेपर मिल थानाक्षेत्र के बलहा गांव निवासी रामसतीश यादव के इकलौते पुत्र विकास यादव इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने दिल्ली गया था. वहां वह एक मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठा. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने धर्म की दीवार तोड़कर शादी कर ली.
लड़के के घर नहीं आना चाहती थी
कुछ दिन पहले विकास अपने घर आया था. तब घर वालों को बताया कि उसने दिल्ली में एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह कर लिया है. लेकिन वह उसके साथ घर आने के लिए तैयार नहीं है. वह अपने मायके में रह रही है. इस बीच लड़की ने विकास के पंचायत के मुखिया को फोन कर कहा कि उसने विकास के साथ प्रेम विवाह किया है लेकिन रहने खाने का खर्च नहीं दे रहा है, तब मुखिया ने उसे समझौते के लिए बुलाया लेकिन लड़की और उसके परिजन नहीं आए
पत्नी और ससुराल वाले फरार
इस बीच लड़के को उसकी पत्नी ने फोन कर बुलाया जिसके बाद वह ससुराल पहुंचा था. विकास के परिजनों का आरोप है कि लड़की ने घरवालों के सहयोग से विकास की जहर खिलाकर हत्या कर दी. विकास तीन बहनों में इकलौता भाई था. पिता मजदूरी करके बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे. लेकिन प्यार मोहब्बत के चक्कर में उसकी जान चली गई. इधर विकास की मौत के बाद लड़की और उसके घरवाले फरार हैं.
क्या कह रही है पुलिस
पुलिस लड़की के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.बहादुरपुर थानाध्यक्ष आशीष राज ने बताया कि एक युवक ने जहर खा लिया इलाज ले लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. यह प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़का पारिवारिक विवाद से परेशान था.