कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) को लेकर बीजेपी-कांग्रेस और जेडीएस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. कर्नाटक में मतदाताओं के वोटिंग पैटर्न को लेकर NDTV-CSDS ने सर्वे किया. इसमें लोगों से राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार की प्राथमिकता को लेकर सवाल किए गए. इनमें से 56 फीसदी लोगों ने माना कि वो सिर्फ पार्टी को देखकर वोट करते हैं, जबकि 38 फीसदी लोगों ने उम्मीदवार को देखकर वोट करने की बात मानी. सर्वे में शामिल 4 फीसदी लोगों ने सीएम कैंडिडेट पर वोट करने की बात कही. जबकि 2 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी.
NDTV-CSDS के सर्वे में शामिल 66 फीसदी कांग्रेस वोटर्स ने पार्टी को सबसे महत्वपूर्ण बताया है, जबकि 30 फीसदी कांग्रेस वोटर्स ने पार्टी से ऊपर उम्मीदवार को वरीयता दी. इसी तरह 49 फीसदी बीजेपी वोटर्स ने पार्टी को महत्वपूर्ण बताया और 47 फीसदी बीजेपी वोटर्स ने उम्मीदवार को पार्टी से ऊपर रखा. जेडीएस के 54 फीसदी वोटर्स ने पार्टी को प्राथमिकता दी, जबकि 36 फीसदी वोटर्स ने पार्टी से ऊपर उम्मीदवार को प्राथमिकता दी.
अगर बात करें अमीर और गरीब वोटर्स की, तो 50 फीसदी गरीब वोटर्स कांग्रेस के समर्थन में हैं, जबकि 23 फीसदी गरीब वोटर्स बीजेपी के समर्थन में हैं. वहीं, अमीर वोटर्स की पसंद बीजेपी है. 46 फीसदी अमीर वोटर्स ने बीजेपी को अपनी पसंद बताया. जबकि 31 फीसदी अमीर वोटर्स कांग्रेस पर भरोसा करते हैं.