मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए सभी विश्वविद्यालयों को इंडस्ट्री से जोड़ना होगा। नई शिक्षा नीति में पर इस पर खास फोकस किया गया है। छात्रों की काउंसलिंग कर उनके रिसर्च व डेवलेपमेंट के लिए काम करना होगा। सीएम योगी शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में बैनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर भारतवासी के अंदर राष्ट्र प्रथम का भाव होना चाहिए। देश और परिवार में अगर किसी एक को चुनने का समय आए तो देश को चुनें, यह भाव हर देशवासी के अंदर होना चाहिए। भारत की ऋृषि परंपरा यही रही है। इसी वजह से भारत पहले विश्व गुरू के रूप में स्थापित था। 75 साल में हमने क्या खोया, क्या पाया, आजादी के अमृत महोत्सव इसीलिए मनाया जा रहा है। देश का हर नागरिक जब एक संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा, तो भारत को फिर विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकेगा। हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। छात्र, अभिभावक, शिक्षक, सुरक्षाकर्मी और जो भी जिस क्षेत्र में काम कर रहा है, सभी अपना-अपना दायित्व निभाएं, यही पंच प्रण हर भारतासी का संकल्प बनना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि डिग्री लेकर युवा चौराहे पर खड़ा न हो, उसे राह दिखाने का कार्य करना होगा। शिक्षण संस्थान रिसर्च और डेवलेपमेंट पर काम करेंगे तो भारत फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। हमेशा परिश्रम और पुरूषार्थ पर भरोसा करें और मेहनत करते हुए आगे बढ़ें। इससे सफलता भी मिलेगी और पहचान भी बनेगी। अच्छा करोगे तो अच्छा उदाहरण बनोगे। किताबी ज्ञान शिक्षित तो बना सकती है, लेकिल ज्ञानवान नहीं। अनुभव ज्ञानवान बनाता है। उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए सिर्फ डिग्री बांटना उद्देश्य नहीं होना चाहिए। ये देखना चाहिए कि संस्थान समाज के लिए क्या कर रहे हैं। समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह, विश्वविद्यालय के चांसलर विनीत जैन, जनप्रतिनिधि, प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सीएम के ग्रेनो आगमन को लेकर विकास प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दिन भर तैयारियों में जुटे रहे। बता दें कि पिछले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतमबुद्धनगर जिले को सबसे ज्यादा निवेश मिला था। यमुना, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों को 60-60 हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी फरवरी में संभावित है। सीएम योगी तीनों प्राधिकरणों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समेत अन्य विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।