शाहिद अफरीदी का भारत के खिलाफ बयान देना कोई नई बात नहीं है. वो अकसर भारत और उसकी रणनीतियों की आलोचना करते रहते हैं. पाकिस्तान का पूर्व कप्तान अकसर पीएम मोदी के खिलाफ भी बयानबाजी करता रहा है. एक बार फिर शाहिद अफरीदी बौखलाएं हैं और उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया है. इस बार शाहिद अफरीदी एशिया कप के मसले पर बौखला गए. उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जबतक वो हैं तब तक पाकिस्तान का भला नहीं हो सकता.
शाहिद अफरीदी से एशिया कप के मसले पर सवाल पूछा गया. पूछा गया कि अगर एशिया कप नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप को लेकर क्या करेगा? इस सवाल को सुनने के बाद अचानक शाहिद अफरीदी भड़क गए. शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि जब तक वो पीएम रहे पाकिस्तान का भला नहीं हो सकता.
पीएम मोदी पर बोला अफरीदी ने हमला
अफरीदी ने कहा, ‘देखें आप उम्मीद ही ना करें कि मोदी कुछ ऐसी चीज करेंगे जिससे पाकिस्तान को फायदा हो.मोदी हमें नुकसान ही देंगे वो हमारे फायदे की चीज नहीं करेंगे.’ बता दें एक महीने पर शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी से अपील की थी कि भारत-पाकिस्तान का मैच होने दें और अब उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.
एशिया कप पर बीसीसीआई ने दिया पीसीबी को झटका
बता दें एशिया कप वैसे तो सितंबर में होना है लेकिन खबरें हैं कि ये टूर्नामेंट स्थगित हो सकता है. दरअसल पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को अपने देश में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है. वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसी खबरें हैं कि अब ये टूर्नामेंट शायद ना हो और इसकी जगह बीसीसीआई पांच देशों का टूर्नामेंट आयोजित कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर मुमकिन है कि पाकिस्तान भी भारत आने से इनकार करे.