पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए फिर से विपक्षी गठबंधन बनाने की वकालत की है. शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज विधानसभा में भाजपा पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्षी एकता को लेकर संदेश दिया. उन्होंने कहा, ”सभी विपक्षी पार्टियों को एक हो जाना चाहिए. एक से एक लड़ाई करें. मैं मिलकर काम करने की कोशिश करूंगी.”
लोकसभा चुनाव हर साल इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी की जीत को रोकने के लिए देश की तमाम बीजेपी विरोधी पार्टियों से एकजुट होने का आह्वान किया है और सीएम ममता बनर्जी एक के मुकाबले एक की लड़ाई की पक्षधर हैं.
ममता बनर्जी को अतीत में कई बार मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते देखा गया है. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री बीजेपी विरोधी एकता के लिए जुटी हुई थीं. वह दिल्ली भी गई थीं और भाजपा के विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की थी. उस वक्त ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन वह पहल सफल नहीं हुई.
इसके बाद 2 मार्च को मुर्शिदाबाद में सागरदिघी उपचुनाव में वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद, “नाराज” ममता बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल और जनता के बीच गठबंधन होगा. उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी. उस समय राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा बनाने का आन्दोलन शुरू हो गया था.
लेकिन यह तस्वीर चंद दिनों में बदल गई. मोदी के उपनाम पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद के सदस्य के रूप में खारिज करने के मुद्दे पर विरोधी दल एकजुट होते दिखाई दिये. मुख्यमंत्री ने राहुल का नाम न लेते हुए टि्वटर पर सोनिया और उनके बेटे का साथ दिया और मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. ममता बनर्जी ही नहीं देश के तमाम विपक्षी नेता भी राहुल के साथ खड़े रहे.
पिछले मार्च में धर्मतला में धरना मंच से ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन की वकालत की. कुछ दिन पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नबन्ना में ममता से मुलाकात की थी. अब पटना में मई के तीसरे सप्ताह में फिर से विरोधी दलों की बैठक होने के आसार हैं.
ममता बनर्जी गुरुवार को मालदा के इंग्लिश बाजार में तृणमूल के ‘नबज्वार’ कार्यक्रम में अभिषेक बनर्जी के मंच पर पहुंची थीं. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में ‘बदलाव’ का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा, “अगर यह कर्नाटक से शुरू होती है तो हमें खुशी होगी. बीजेपी को वोट मत दो! जहां हम वोट के लिए खड़े होते हैं, किसी और के लिए वोट नहीं. वोट बर्बाद मत करो.”